बीडीओ ने पटमदा के कई दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
Patamda: बीडीओ पियुषा शालीना डोना मिंज ने सोमवार को पटमदा क्षेत्र के 4 पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारियां पूरी करने का निर्देश सभी पूजा कमेटी को दिया।
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पंडाल की ऊंचाई, पंडाल की दूरी किसी मकान, संस्थान या गैस गोदाम, ट्रांसफॉर्मर, हाई टेंशन से कितनी है, इसकी जांच की गई। इसके अलावा पंडाल में महिला एवं पुरुष दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश/निकास के लिए अलग -अलग रास्ते बनाए जा रहे हैं या नहीं और इनकी चौड़ाई पर्याप्त रखी गई है या नहीं आदि शामिल हैं। उन्होंने बेलटांड़ चौक, पटमदा बाजार, कुलटांड़ व गोबरघुसी स्थित पंडाल में कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की।
मौके पर मुख्य रूप से ईशान चंद्र गोप, प्रदीप कुमार पैड़ा, माणिक हालदार, रंजीत माझी, दीपक कुमार दत्त, भवानी दास, विजय कुमार सिंह, विरेंद्र प्रताप सिंह, शरत सिंह सरदार, यदुनाथ गोराई, चंदन सिंह व कृष्णपद सिंह आदि मौजूद थे।