आसनबनी- पटमदा मुख्य सड़क पर पातीपानी काली मंदिर के पास बाइक और टेम्पो में टक्कर, बच्ची समेत 3 की मौत
Patamda: बोड़ाम थाना अंतर्गत पातीपानी काली मंदिर के पास मंगलवार की शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार बाइक की टेम्पो के साथ टक्कर हो गई। इससे घटनास्थल पर ही एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक एवं दो टेम्पो सवार शामिल हैं।टेम्पो पर कुल 7 लोग सवार थे। घायलों में कुर्बान अंसारी ने बताया कि उनलोग चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर अली मस्जिद पास के रहने वाले हैं और शादी समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के बराबाजार (पुरुलिया) जा रहे थे। जबकि डिमना लेक से एक बाइक पर सवार दो युवक कपाली हंसाडूंगरी स्थित अपने घर लौट रहे थे।
घटना में टेम्पो और बाइक दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में 38 वर्षीय नसीम अंसारी और 12 वर्षीय चांदनी परवीन शामिल हैं। जबकि बाइक पर सवार दो युवकों में तनवीर मोमिन की मौत हो गई। मृतक तनवीर पुटटी पेरिस का काम करता था जबकि उसका घायल साथी अफ़ज़ल का इलाज ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में चल रहा है। मृतक नसीम अंसारी पुरुलिया जिले का रहने वाला था। टेम्पो सवार सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद हलूदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से एक बाइक को जब्त किया है।