पटमदा के दिघी बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघी गांव में शनिवार को दोपहर करीब 4 बजे एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बेलटांड़- रघुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच हुई घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर एवं चेहरे पर चोट के निशान हैं। रास्ते से गुजर रहे शिक्षक सह पटमदा निवासी पंचानन महतो ने उसकी मदद करते हुए इसकी सूचना पटमदा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज हेतु माचा स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बीच सड़क पर ही वह बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था और लोग मृत समझकर उठा नहीं रहे थे। वह संभवतः कुईयानी स्थित चड़क मेला से लौट रहा था। उसकी बाइक नई है और उसपर नंबर अंकित नहीं होने की वजह से उसका नाम, पता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। पुलिस के पहुंचने के बाद उसके मोबाइल पर एक कॉल आने से उसकी पहचान पटमदा के ही घोड़ाबांधा गांव निवासी शंकर सिंह के रूप में हुई। लोगों को अनुमान है कि नशे की हालत में उसने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई।