पटमदा में मनाई गई रविंद्रनाथ टैगोर एवं महाराणा प्रताप की जयंती
Patamda : पटमदा प्रखंड के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर एवं महाराणा प्रताप की जयंती संयुक्त रूप से उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने रविंद्र संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा शिक्षकों द्वारा टैगोर की रचनाओं का पाठ किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान पर भी प्रकाश डाला गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना जागृत करने में सहायक सिद्ध हुआ।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिंह, डोली डे, मिताली बासु, स्नेहाशीष चटर्जी, रिक्ता मिर्धा, तुलसी महतो, राशिद नेसार व श्रीमंत प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।