भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
हिमांशु मिश्रा (फाइल फोटो)।
Dumaria: पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिलाध्यक्ष को दिए गए पत्र में हिमांशु मिश्रा ने कहा है कि जिला व मंडल कमिटी द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक गुटबाजी चरम पर है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के अंदर भितरघात भी किया गया। इन सभी बातों से आहत होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
विदित हो कि हिमांशु मिश्रा डुमरिया प्रखंड के निवासी हैं। विगत 12 वर्षों से भाजपा संगठन में सक्रिय थे। अचानक उनके द्वारा पार्टी छोड़ने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।