पटमदा में बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित
Patamda : पटमदा के जाल्ला स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा व खगेन चंद्र महतो, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, बीईईओ प्रभाकर कुमार एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष कृष्णपद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बैक टू स्कूल कैंपेन की गतिविधियों के बारे में बीआरपी अबनी कुमार महंती विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य चलाया जा रहा है।
बीडीओ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप राष्ट्र निर्माता हैं और समाज की रीढ़ होते हैं। आपको उन बच्चों की जिम्मेदारी मिली है जिनका सहारा केवल आप ही हैं। वह बच्चे ऐसे परिवार से आते हैं जो आर्थिक रूप से अति पिछड़े वर्ग से आते हैं, जिनके भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी आप पर हैं। सीओ ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा से ही संभव हो सकता है। विद्यालय एक मंदिर है और शिक्षक उन बच्चों के लिए भगवान होते हैं। शिक्षा से ही चरित्र निर्माण होता है। जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में रहने वाली बच्चियों को केजीबीवी के नामांकन में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने बताया कि केजीबीवी द्वारा बैंड और दिघी-भूला के छऊ नृत्य ने पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया है। प्रमुख तथा उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रूआर कार्यक्रम में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। मौके पर बीईईओ ने अभिभावकों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कही कि इस रूआर अभियान के तहत गरीब से गरीब बच्चों को स्कूली शिक्षा में जोड़ने के काम करेंगे और इस अभियान को सफल बनाने में मदद कर अपने प्रखंड को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम करेंगे।
अंत में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शकुंतला महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया।