ब्रेकिंग न्यूज: जुगसलाई से जेएलकेएम ने दिया तमाड़ के मूल खतियानी इंजीनियर विनोद स्वांसी को टिकट
विनोद स्वांसी
Patamda: लंबी प्रतीक्षा के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो जयराम कुमार महतो ने मंगलवार को तमाड़ के मूल खतियानी और टाटा स्टील में इंजीनियर विनोद स्वांसी को जुगसलाई विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया है।
करीब डेढ़ दशक से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से समाजसेवा का कार्य करने वाले विनोद स्वांसी की पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में भी पहचान है। इसके अलावा पिछले दिनों पार्टी के जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी से जुड़े कई पदाधिकारियों ने विनोद स्वांसी के समर्थन में एक पत्र लिखकर जयराम महतो से टिकट देने का आग्रह किया था। गौरतलब हो कि संगठन से जुड़े 14 दावेदारों में से विनोद स्वांसी भी एक थे और पिछले कई महीनों से वे संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड़ बनाई है। उनके मित्र इंजीनियर हाराधन महतो ने भी उनके टिकट के लिए काफी मेहनत की और अंततः टिकट पाने में सफल रहे।