ब्रेकिंग न्यूज : पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, आज हो सकता है खुलासा
सोनू सरदार (फाइल फोटो)
Jamshedpur: सरायकेला – खरसावां जिले के पारा शिक्षक संघ अध्यक्ष सोनू सरदार (40) की जिन अपराधियों ने शुक्रवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी थी उसकी पहचान हो चुकी है। पुलिस द्वारा आज शाम तक इसका खुलासा किया जा सकता है।
सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। 24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता से जिला पुलिस के लिए यह राहत भरी खबर है क्योंकि गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सह पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार को शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा बड़डीह गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पुलिस को इसे चुनौती के रूप में लेने को कहा था। उन्होंने इस घटना का जल्द खुलासा करने व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने को कहा था। जबकि पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधंडल ने भी क्षेत्र के एसडीपीओ से मिलकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद जिले के तेज तर्रार एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने एसडीपीओ समीर संवैया के नेतृत्व में जिले के कई तेज तर्रार अधिकारियों की स्पेशल टीम बनाकर इस घटना का खुलासा करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है और आरोपी नजदीक के गांव के ही हैं जो पेशेवर अपराधी नहीं हैं। हालांकि रविवार की शाम तक इस मामले में विस्तृत खुलासा एसपी मुकेश कुमार लूणायत कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि सोनू पर 5 से 6 गोलियां चलाई गई थीं। बताते हैं कि सोनू गंजिया में आयोजित शादी पार्टी से रात करीब 11:30 बजे घर वापस लौट रहे थे। इसी समय बड़डीह गांव से सटे स्कूल के पास ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी। हत्या का कारण आपसी विवाद हो सकता है।