एसएस प्लस टू हाई स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
Patamda: एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में सोमवार को करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की दिशा में बीए काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विभिन्न विभागों के फेकल्टी मेंबर्स ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सही दिशा में प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है।
इस दौरान उन्होंने बीए काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज जैसे बीटेक, बीबीए, बीसीए व डिप्लोमा आदि के बारे में जानकारी भी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में बीए काॅलेज के डाॅ. अंकिता साहु, अनिमा महतो, कुणाल गौरव एवं अनंत चटर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।