बालिजुड़ी मारपीट मामले में मुखिया व ग्रामीण दोनों पक्षों के केस दर्ज
Gurabanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालिजुड़ी में विगत दिनों मुखिया व ग्रामीण के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष की ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
पहला केस संख्या 04/25 मुखिया कारिया हेंब्रम के बयान पर द्वारा दर्ज किया गया है। जिसमें जयंत घोष, बसंत घोष, एकादशी घोष और पल्टू घोष के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दुसरे केस संख्या 05/25 बसंत घोष के बयान पर दर्ज की गई है। मुखिया कारिया हेंब्रम के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। विदित हो कि विगत दिनों बालिजुड़ी में मुखिया व ग्रामीणों के बीच तेज गति ट्रेक्टर चलाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ही पक्षों ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था।