दुबराजपुर में चड़क मेला आयोजित, भोक्ताओं ने दिखाई आस्था
Patamda : बोड़ाम प्रखंड की माधवपुर पंचायत अंतर्गत दुबराजपुर गांव में हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय चड़क मेला का आयोजन सोलोआना कमेटी की ओर से किया गया। मेला के पहले दिन गुरुवार की दोपहर में पाट भोक्ता, शाम में जांगाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जांगाल में गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद दिनभर उपवास में रहने वाली महिला श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर परिवार की मंगल कामना की। देर रात पश्चिम बंगाल की टीम द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर चड़क मेला का आयोजन किया गया। इसके लिए कमेटी की ओर से दो खूंटा गाड़ा गया था। जिसमें दर्जनों भोक्ताओं ने पीठ में लोहे का हुक लगाकर 40 फीट की ऊंचाई पर घूमते हुए बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था दिखाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के बंक बिहारी महतो, गणेश प्रमाणिक, सतीश महतो, लालमोहन महतो, बलराम महतो, जगदीश महतो, हेमन्त महतो, भक्तरंजन महतो, कार्तिक महतो व जुरू महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।