चंद्रशेखर लगातार चौथी बार बने पटमदा डिग्री कॉलेज के टीआर
चंद्रशेखर महतो (फाइल फोटो)
Patamda: पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के रसायन शास्त्र विषय के व्याख्याता चंद्रशेखर महतो लगातार चौथी बार शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि (टीआर) बने।
शनिवार को कॉलेज में आयोजित एक बैठक के दौरान उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनकी उपलब्धि व कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया गया। उन्हें शासी निकाय के अध्यक्ष सह जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी व सचिव चंद्रशेखर टुडू ने बधाई देते हुए शिक्षक हित व छात्र हित में काम करने की सलाह दी है। मौके पर प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो, डॉ. गौतम गोराई, माधुरी, शाश्वती महतो, विश्वनाथ महतो, भवानी विनायक मिश्रा व सहला बानो आदि मौजूद थे।