पटमदा में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान
Patamda: पटमदा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नवनियुक्त चौकीदार परी सिंह, सम्पा महतो, सीमा महतो, सनातन सिंह, ताप्ती महतो, सुरेश हांसदा, बुद्धेश्वर कर्मकार, अंचल नाजिर बोध मुंडा, मनोज पातर व मिहिर दास आदि शामिल थे। घंटों चले अभियान के बाद पूरा परिसर चकाचक नजर आने लगा है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने बताया कि यह अभियान उनके द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस को दृष्टिगत रखते हुए प्रखंड परिसर की साफ-सफाई की जा रही है। स्वछता को लेकर गांवों में मुखिया एवं ग्राम प्रधानों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूकता लाना है ताकि क्षेत्र के लोग अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखें।