बोड़ाम में सीओ ने की छापेमारी कर लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज
सांकेतिक तस्वीर
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीह पंचायत के शोभादा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सीओ रंजीत रंजन ने थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। अभियान के क्रम में बुधवार की शाम करीब सवा 5 बजे अवैध लकड़ी से लदा एक ट्रक को जब्त किया है।
बोड़ाम थाना परिसर में मौजूद लकड़ी से लदा ट्रक।
सूत्रों के अनुसार ट्रक में अर्जुन का लकड़ी लदा हुआ था जो विभिन्न गांवों से काटकर डंप किया गया था। बताते हैं कि पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीओ रंजीत रंजन ने इस संबंध में बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ट्रक मालिक सह व्यापारी जमशेदपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह (पीके) बताया जा रहा है। सीओ रंजीत रंजन ने बताया कि इस मामले में वन विभाग को सूचित किया गया है ताकि लकड़ी की पहचान और मात्रा के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके।