पटमदा में सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के बीच प्रतियोगिता संपन्न
Patamda: समावेशी शिक्षा के तहत बुधवार को जाल्ला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पटमदा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीडब्ल्यूएसएन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) से जुड़े बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शकुन्तला महतो, बीआरपी अवनी महांती एवं दिव्यांग बच्चों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स पर्सन बृहस्पति सोरेन, शिक्षक अरविंद कुईला, मिहिर कुमार प्रमाणिक, तापस पाल, कर्मू गोप, सोनाली घोष व जयदेव बोस ने किया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।