बेलटांड़ में दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य के आकस्मिक निधन पर शोकसभा
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) के संस्थापक सदस्य रहे स्व आदित्य हालदार का बीते मंगलवार को 58 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन होने पर रविवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ भवन बेलटांड़ में ईशान चंद्र गोप की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।
सभा में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, शिशुपाल सिंह सरदार, शिशुलाल महतो, उज्ज्वल कांति दास, हेमचंद्र सिंह, छुटुलाल महतो, जयदेव माझी, कल्याण कुमार गोराई के अलावा प्रो. पंचानन दास, शिक्षक अरविंद कुईला, कृष्णचंद्र दास मौजूद थे। मौके पर जगदीश प्रसाद मंडल ने कहा कि आदित्य हालदार न सिर्फ पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य थे बल्कि उनकी पहचान क्षेत्र में एक समाजसेवी के रूप में भी थी। वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी में बतौर प्रखंड अध्यक्ष व जिला महासचिव के पद पर रहते क्षेत्र के लोगों को जब भी पश्चिम बंगाल में किसी तरह की जरूरत पड़ी तो उन्होंने निस्वार्थ भाव से मदद की। इसके अलावा उन्होंने खुद एक डायलिसिस का मरीज होकर भी अन्य मरीजों को आयुष्मान आरोग्य योजना की सुविधा दिलाने एवं अत्यंत गरीब से जुड़े मरीजों को अस्पताल आने-जाने का किराया एवं भोजन तक के लिए पैसा देकर मदद की।
ईशान चंद्र गोप ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हालदार बाबू के असामयिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वह अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते थे। भगवान उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें।