भुइयांसिनान मेले में उमड़ी भीड़, टुसू में आकाश महतो व चौड़ल में धीरेन सिंह को मिला पहला पुरस्कार
Patamda : झारखंड संस्कृति क्लब रंगमंच की ओर से बोड़ाम प्रखंड के भुइयांसिनान में दो दिवसीय वीर शहीद डोरेन सिंह मुंडा टुसू मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले दिन पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर, चांडिल, नीमडीह एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
मेला में महिला व पुरुषों के कई दलों ने टुसू व चौड़ल लेकर पहुंचे। सभी टुसू दल देर शाम तक मैदान में गीत व नृत्य से मेला को आकर्षक बनाया। इस दौरान बूढ़ीगाड़ी नाच, पाता नाच के अलावे अन्य कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। टुसू में पहला पुरस्कार जोरोडीह के आकाश महतो को पांच हजार, दूसरा पुरस्कार विजय महतो को चार हजार, तीसरा पुरस्कार कालू सिंह को तीन हजार, चौथा पुरस्कार पूजा को दो हजार रुपये एवं चौड़ल में पहला पुरस्कार खोखरो के धीरेन सिंह को पांच हजार, दूसरा पुरस्कार जुरू कुमार महतो को चार हजार, तीसरा पुरस्कार दिलीप सिंह 21 सौ रुपये दिया गया। इसके अलावे अन्य कई टुसू दलों को भी कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
मंच में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, पूर्व पार्षद स्वपन कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व माणिक महतो, पूर्ण चंद्र सिंह, भक्तरंजन सिंह, हाकीम चंद्र महतो, देवेन सिंह, मंगल सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह व शंकर कच्छप आदि मौजूद थे।