जामडीह में भानसिंह पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Patamda : पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत जामडीह गांव में हर साल की भांति इस साल भी भानसिंह पूजा के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। सर्वप्रथम सुबह में लाया जगबंधु सिंह एवं सहयोगी बिसंबर सिंह के द्वारा सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हुए भानसिंह देवता की पूजा की गई जबकि शाम में पश्चिम बंगाल से आए नृत्य दल द्वारा मुंडारी नाच का कार्यक्रम हुआ।
मेले में टुसू नृत्य की भी धूम रही। रात्रि में पुरुलिया, पश्चिम बंगाल से आई छऊ टीम के द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसका हजारों लोगों ने आनंद लिया। मंगलवार को बूगी-बूगी डांस कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेला को सफल बनाने में जितेन मुर्मू, ललित सिंह, झरीलाल हांसदा, कैलाश सिंह, मनबोध सिंह, शंकर हांसदा, लंबोदर महतो व प्रफुल्ल सिंह आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।