सिमुलडांगा में दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच की बैठक आयोजित, स्थापना दिवस को लेकर चर्चा
Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड की देवघर पंचायत अंतर्गत सिमुलडांगा गांव स्थित आदिवासी मोटाई सरदार यूथ क्लब भवन परिसर में गुरुवार को दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नरेन सिंह सरदार ने की। इसमें 24 दिसंबर को पटमदा के लावा निताई सिंह भवन परिसर में ग्राम सभा का स्थापना दिवस मनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
इस संबंध में मंच के सुकलाल पहाड़िया ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर 136 मौजा की ग्राम सभा के सभी ग्राम प्रधान समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है। बैठक में सुकलाल पहाड़िया, कर्मू चंद्र मार्डी, कालीराम सिंह, जागरण पाल, राधेश्याम सिंह सरदार, सुनील हेंब्रम, शिवचरण माहली, मंगल मार्डी, सत्य नारायण मुर्मू, धीरेन सिंह व सोनाराम मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे।