लावजोड़ा में पेनाल्टी शूटआउट में बाईडू एफसी को 4-2 से हराकर दामोदरपुर एफसी बनी चैंपियन
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा सिमलतल फुटबॉल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मार कर किया। फाइनल मैच दामोदरपुर एफसी और बाईडू एफसी के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय पर बराबरी पर रही इसलिए पेनाल्टी शूटआउट में दामोदरपुर एफसी ने बाईडू एफसी को 4-2 से पराजित कर दिया।
विजेता दामोदरपुर एफसी को 20 किलोग्राम पोल्ट्री, उपविजेता बाईडू एफसी 15 किलोग्राम पोल्ट्री, तृतीय केएफसी और चतुर्थ मंगल स्पोर्टिंग दोनों टीमों को 10-10 किलोग्राम पोल्ट्री देकर कमिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में लावजोड़ा फुटबॉल टीम के भास्कर सिंह, लालमोहन सिंह, मनबोध महतो, दिनेश महतो, आकाश, उज्ज्वल, सुजल, प्रदीप, लालटू, देवेंद्र, शिव शंकर, अनिल गोराई, छबि सिंह और रेफरी त्रिलोचल सिंह, भीम सिंह और मनोज महतो आदि का अहम योगदान रहा।