दुस्साहस : हलुदबनी पुलिस कैम्प के बगल से सवारी टेम्पो की चोरी, बोड़ाम थाने में प्राथमिकी दर्ज
Patamda: इसे चोरों का दुस्साहस कहें या पुलिस को खुलेआम चुनौती। लेकिन एक ताजा मामले ने बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के किनारे स्थित हलुदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों समेत थाना प्रभारी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। रविवार की देर रात हलुदबनी ओपी के दूसरे छोर यानी गेट से सिर्फ 30 फीट की दूरी पर खड़ा एक सवारी टेम्पो की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है।
इस संबंध में भुक्तभोगी हलुदबनी गांव निवासी संजय तंतुबाई ने बोड़ाम थाना में सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। टेम्पो मालिक संजय का कहना है कि वह अन्य दिनों की भांति रविवार को भी शाम में टेम्पो को अपने घर के बाहर खड़ी करने के बाद स्टीयरिंग लॉक किया और रात को सो गए थे। अहले सुबह नींद से जागने के बाद जब बाहर निकला तो टेम्पो गायब पाया। इसके बाद चारों ओर इसकी सूचना दी और काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इस संबंध में ओपी में मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछने पर बताया गया कि यहां का सीसीटीवी भी खराब है इसलिए बताना मुश्किल है। थाना प्रभारी के मुताबिक गेट पर रात को जवान पहरेदारी करते हैं इसके बावजूद कैसे यह घटना घटी, यह जांच का विषय है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है।