गुड़ाबांदा थाना शांति समिति की बैठक में अवैध शराब के कारोबार को बंद करने की मांग
Gurabanda : गुड़ाबांदा थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में थाना प्रभारी ने सभी मुखिया, पंचायत समिति और ग्रामीणों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हो इसके लिए सुझाव मांगा। बैठक में गुड़ाबांदा, फॉरेस्ट ब्लॉक, बालीजुड़ी व सिंहपुरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अवैध शराब निर्माण भट्टी, जुआ और नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सुझाव दिया। रात को निरंतर पेट्रोलिंग कर कार्रवाई करने को कहा गया। सभी ने कहा अत्यधिक दारू सेवन से युवाओं से लेकर बुजुर्ग की मानसिक स्थिति खराब हो रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि जहां-जहां भी अवैध शराब निर्माण हो रहा इसकी सूचना दें कारवाई सुनिश्चित होगी। मौके पर जिला पार्षद शिवनाथ मांडी, मुखिया कन्हाईलाल माहली, रविन्द्र नाथ महतो, राजकिशोर महतो, ब्रज गोपाल भुईयां व हम्बाई बास्के आदि उपस्थित थे।