समिति की पहल पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, बिड़रा के गरीब मरीज का इलाज शुरू
Patamda : गरीबी व इलाज के अभाव में कई महीनों से कष्ट झेल रहे एक मरीज को शनिवार को उस वक्त बड़ी राहत महसूस हुई जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची। यह संभव हुआ है शहीद स्मारक समिति की पहल पर।
दरअसल पटमदा प्रखंड के बिडरा गांव निवासी इंद्रराज महतो अत्यंत गरीब परिवार से जुड़े हैं। वह पिछले कई महीनों से पेट की बीमारी से ग्रसित हैं। जिससे धीरे-धीरे उनका पूरा शरीर में सूजन हो गया है और वह अत्यंत पीड़ा झेलने को मजबूर हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के महीनों से बिस्तर पर होने की वजह से परिवार के अन्य सदस्यों के समक्ष भी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिड़रा निवासी उप मुखिया गोपाल गोराई की सूचना पर शहीद स्मारक समिति के सदस्य विश्वनाथ महतो एवं स्वपन कुमार ने शुक्रवार को मरीज से मिलकर विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद विश्वनाथ महतो ने तुरंत जिले के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को दूरभाष के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को जरूरी निर्देश दिया। शनिवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंची पटमदा सीएचसी की टीम ने मरीज से पूछताछ की एवं चिकित्सकों की सलाह पर जरूरी दवाइयां दी।विश्वनाथ के अनुसार मरीज का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कराने का आश्वासन जिले के उपायुक्त ने दिया है।