बस्ती पटमदा में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालु
Patamda: पटमदा प्रखंड मुख्यालय से सटे बस्ती पटमदा में ग्रामीणों की ओर से आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हरिनाम का श्रवण करते हुए प्रसाद ग्रहण भी किया।
इस संबंध में गांव के रतिकांत प्रमाणिक ने बताया कि 72 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन सोमवार की सुबह धूलट के साथ होगा। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए छह मंडलियां कीर्तन प्रस्तुत कर रही हैं। इसमें मां मनसा महिला हरिनाम संप्रदाय, राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन, श्री श्री राधाकृष्ण महिला संकीर्तन संप्रदाय , हरिनाम संकीर्तन संप्रदाय, सारेंगा महिला दल संप्रदाय व श्री राधागोविंद नाम संकीर्तन संप्रदाय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों को विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है जो रात को आकर्षण का केंद्र बन रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के चित्तरंजन महतो, रतिकांत प्रमाणिक, फुलचांद महतो, फनी भूषण महतो, भुंटी महतो, गोवर्धन महतो, विभीषण महतो व शक्ति प्रमाणिक आदि सक्रिय रूप से योगदान दे रहे है।