बोड़ाम के खोखरो पहाड़िया टोला में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण
Patamda : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के सौजन्य से रविवार को समाजसेवी ईशान चंद्र गोप के नेतृत्व में बोड़ाम प्रखंड के खोखरो पहाड़िया टोला एवं बुरु बहाल में गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। श्री गोप ने बताया कि ठंड को देखते हुए विधायक ने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल उपलब्ध कराया था। पार्टी कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से चिन्हित करते हुए कंबल का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह, छुटुलाल हांसदा, मुखिया अजब सिंह, चित्त गोप, ईशान चंद्र गोप, महापद सिंह, चंद्र केतु, विनय मंडल, विश्वनाथ तंतुवाय, मनोज रजक, शंभू मांडी व जनार्दन सिंह उपस्थित थे।