जिला पार्षद खगेन महतो ने बनकुंचिया मध्य विद्यालय में किया साइकिल वितरण
Patamda: पटमदा उत्तरी के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने मंगलवार को पटमदा प्रखंड के बनकुंचिया मध्य विद्यालय में कल्याण विभाग से आवंटित आठवीं के 77 विद्यार्थियों के बीच साइकिलों का वितरण किया। इस दौरान जिला पार्षद ने कहा कि उन्नति का पहिया योजना से बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और क्षेत्र में छिजित बच्चों की संख्या घटेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं इसका लाभ उठाने लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान पार्षद ने स्कूल परिसर में जिला परिषद निधि से एक साइकिल स्टैंड का निर्माण करवाने की घोषणा की।
मौके पर मुखिया गुरुचरण हेंब्रम, उप मुखिया कमलाकांत दास, प्रधान शिक्षक अजीत सिंह, डॉ. ओम प्रकाश व बिंदु वाला महतो आदि उपस्थित थे।