शिक्षा मंत्री ने सिंहपुरा में किया चेकडैम निर्माण योजना का शिलान्यास
Gurabanda : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने गुड़ाबांदा के सिंहपुरा पंचायत स्थित नागरापाल में रविवार को चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 67 लाख की लागत से चाकड़ी नाला पर चेकडैम का निर्माण संवेदक जय मां सत्य वाहिनी के माध्यम से किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मौके पर कहा कि ग्रामीण वर्षों से चेकडैम निर्माण की मांग कर रहे थे। चेकडैम के निर्माण से कृषि कार्य के लिए सालभर पानी उपलब्ध होगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय नागरापाल को पुनः शुरू करने और गांव में आंगनबाड़ी स्थापना करने की मांग मंत्री के समक्ष रखा। इस अवसर पर झामुमो संयोजक मंडली प्रमुख सुराई टुडू, विमल कर्मकार, भोगन मुर्मू, बेलोवती मुर्मू, राम कर्मकार, जोरा मंडल, पशुपति माहली, जगदीश भकत, कालिपद गोराई, जिला पार्षद शिवनाथ मांडी, मुखिया कान्हाई लाल माहली, पंसस पुष्पा रानी महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे।