फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया पुरस्कृत, कहा- पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मेढ़िया पंचायत के ग्राम मेढ़िया जाहेरगाढ़ फुटबॉल मैदान में झारखंड ब्वॉयज क्लब द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए। उन्होंने फाइनल मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।
मंत्री रामदास सोरेन के हाथों विजेता सेंट्रल स्कूल एफसी को 10 हजार व उप विजेता रफ एंड टफ रायपाहाड़ी को 7 हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद के माध्यम से युवा स्वस्थ व शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं।
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन, मुखिया रामचन्द्र मुर्मू, वरिष्ठ नेता सोमाय टुडू, संजिवन पातर, सुभाष मुर्मू, साधु हेंब्रम समेत झामुमो कार्यकर्ता, आयोजन कमिटी के दासाई हांसदा, बॉबी मार्डी, अविनाश हांसदा, सुरेंद्र नाथ हेंब्रम व अन्य सदस्य उपस्थित थे।