पटमदा के बेलटांड़ में अदा की गई ईद की नमाज
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलटांड़ स्थित मस्जिद में सोमवार को सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक -दूसरे के साथ गले मिलकर ईद-उल-फितर की बधाई दी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पहुंचे पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने भी उपस्थित लोगों को बधाई दी।
मौके पर मुख्य रूप से शेख युनूस, शेख मैनुल, खादिम अंसारी, मोहम्मद शाहिद, साजिद खान, मोहम्मद महमूद, शेख रहीम, शेख मफिज, शेख गुलजार, शेख अईनुल, शेख शमीम, शेख रहीम व मोहम्मद नाजिर आदि मौजूद थे। दूसरी ओर बोड़ाम थाना क्षेत्र के पोखरिया ईदगाह एवं रसिकनगर मस्मेंजिद में भी ईद की नमाज अदा की गई।