कोंकादासा में हाथियों ने मचाया उत्पात, स्कूल से चावल व दो घरों की दीवार तोड़कर खाया धान
Patamda : : दलमा की तराई पर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोंकादासा के मिड डे मील का चावल व दाल को सोमवार की देर रात किचन का दरवाजा तोड़कर जंगली हाथियों ने अपना निवाला बनाया। इसके अलावा गांव के कालीपद हांसदा व मितन सिंह के मिट्टी के घरों की दीवार तोड़कर धान खा गए। इस घटना में घर के भीतर सोए हुए परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मंगलवार की सुबह गांव के सुशील सिंह ने स्कूल के शिक्षक गोवर्धन मुर्मू एवं वन विभाग के अधिकारी अपर्णा चंद्रा को दी। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी फॉरेस्टर अंकित श्रीवास्तव, वृंदा सिंह, मनोज सिंह, कार्तिक के साथ कोंकादासा गांव पहुंचे। दलमा रेंजर अपर्णा चंद्रा की सलाह पर ग्रामीणों द्वारा मुआवजा व क्षतिपूर्ति को लेकर विभाग द्वारा पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन भरे गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन गरीबों को हाथी द्वारा की गई क्षतिपूर्ति दी जाएगी। अचानक गांव में हाथी आने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।