डिमना लेक में पिकनिक मनाने आए लोगों में मारपीट, बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज
डिमना लेक का दृश्य
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक में बीते 15 दिसंबर को पिकनिक मनाने के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी निवासी युवक सुनील शर्मा (38) घायल हो गए थे। उन्हें घायलावस्था में टीएमएच में भर्ती कराया गया था और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार को बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसमें सुनील शर्मा के बयान पर उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो निवासी सागर सिंह व डिमना निवासी किशन केवट के अलावा 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने का आरोप है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।