पटमदा में पत्थर के अवैध खनन मामले में खनन कारोबारी एवं वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी
50 हजार सीएफटी अवैध भंडारण से सरकार को 7 लाख का नुकसान
Patamda: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पटमदा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को खनन विभाग, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में सिसदा गांव में खनन व भंडारण के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टाटा हिटाची वाहन को भी जब्त किया गया है। मौके से 50 हजार सीएफटी पत्थर (बोल्डर) तथा टाटा हिटाची हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन भी जब्त किया गया है।
उक्त मामले में संलिप्त व्यक्ति सुभाष शाही एवं जब्त वाहन के मालिक के विरूद्ध झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में खान निरीक्षक अरविंद उरांव द्वारा पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया कि 50 हजार सीएफटी के अवैध खनन एवं भंडारण से सरकार को करीब 7 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है जो जुर्माना के रूप में वसूले जाने हैं।