धालभूमगढ़ में पहली बार दो दिवसीय रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, 29 व 30 दिसंबर को रक्तदान सह यातायात जागरूकता शिविर के लिए तैयारी जोरों पर
Ghatshila : कुड़मी संस्कृति विकास समिति धालभूमगढ़ द्वारा नूतनडीह फुटबाल मैदान में 29 एवं 30 दिसंबर को रक्तदान सह यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय रक्तदान शिविर क्षेत्र में पहली बार किसी संस्था की ओर से आयोजित किया जा रहा है। रक्त की कमी एवं लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर कुड़मी संस्कृति विकास समिति की ओर से रक्त संग्रह एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर में आकर्षक उपहार देकर समिति द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। पहले दिन रक्तदान शिविर के बाद शाम को रंजीत महतो एवं उनके सहयोगियों द्वारा झुमूर संगीत का आयोजन रखा गया है जबकि सोमवार को समापन के दिन शाम को अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। शिविर में राज्य के शिक्षा मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन, पश्चिम बंगाल के लघु उद्योग एवं कपड़ा मंत्री श्रीकांत महतो, सांसद बिद्युत बरण महतो के साथ ही कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। शिविर की सफलता को लेकर कुड़मी संस्कृति विकास समिति की ओर से गांव से लेकर सड़क तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। नूतनडीह फुटबॉल मैदान में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। कई गांवों में युवा समिति का बैनर लेकर सैकड़ों की संख्या में युवाओं को रक्तदान करने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी ओर समिति की महिला शाखा के पदाधिकारी व सदस्य भी इस कार्य में लगे हुए है।
गौरतलब हो कि यह समिति ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा रक्त संग्रह का पुरस्कार भी जीत चुकी है। समिति के अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, प्रणब कुमार महतो, अर्जुन ठाकुर, मिठु महतो, अभिजीत महतो, अमिताभ महतो, अशोक महतो, आदि सदस्यों ने शिविर में रिकार्ड रक्तदान की उम्मीद जताई है।