पटमदा में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग शुरू
Patamda: पीएमश्री नवोदय विद्यालय में 6ठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ रविवार को बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से किया गया। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ भवन बेलटांड़ में पहले दिन शिक्षक अरविंद कुईला, कृष्ण चंद्र दास व जगदीश प्रसाद मंडल ने बच्चों को पढ़ाया। इस मौके पर मंच के सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, शिशुलाल महतो, आनंद मुंडा, उज्ज्वल कांति दास, विद्याधर सिंह, हरेन चंद्र सिंह व जयदेव माझी उपस्थित थे।
क्लास के उपरांत पहुंचे पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास व पटमदा इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पंचानन दास ने मंच के पदाधिकारी व शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए आगामी सप्ताह से प्री-मैट्रिक (कक्षा 8 से 10) का क्लास भी शुरू करने का सुझाव दिया। इस दौरान निर्णय हुआ कि प्रत्येक शनिवार व रविवार के अलावा गर्मी छुट्टी के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक क्लास चलेगा। पहले दिन मुकरूडीह, लावा, पाथरडीह, जाल्ला एवं आसपास के गांवों से 14 छात्र छात्राएं शामिल हुए। हालांकि 40 बच्चों का एक बैच पूरा होने तक सोमवार से शुक्रवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक नवोदय की तैयारी के लिए क्लास होगा।