पटमदा के कुलटांड़ में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप रविवार को, 20 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं
Patamda: पटमदा के कुलटांड़ स्थित श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। डॉ. मुकुंद प्रधान स्मृति सेवा न्यास, जमशेदपुर की ओर से आयोजित कैंप में जमशेदपुर समेत विभिन्न जगहों से 20 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देंगे। इसमें मुख्य रूप से हृदय रोग, चर्म रोग, सामान्य रोग, उदर रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, दंत, मूत्र, कैंसर, किडनी, हड्डी, शिशु, शिशु हृदय, शल्य चिकित्सा, स्त्री व फेफड़ा रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच करने के पश्चात निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
वनवासी कल्याण केंद्र के सदस्य रामनाथ सिंह ने बताया कि मंदिर कमेटी के सदस्यों की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमएस व अन्य जांच भी मुफ्त में की जाएगी।