गुड न्यूज: डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सेवा अक्टूबर से
Jamshedpur : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को डिमना में बन रहे एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ डीसी अनन्य मित्तल भी उपस्थित रहें। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने से एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी और मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि बिजली और पानी की समस्या को दूर करने हेतु विशेष निर्देश डीसी को दिया हूं, साथ ही 5 करोड़ रूपये का अनकेटेगरी फंड भी अस्पताल को दिया गया है जिससे जरूरत के संसाधनों का उपयोग इस फंड के तहत किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि एक तरफ नए एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें बेहतर चिकित्सक अपनी सेवा देंगे। साथ ही 100 बेड का सीसीयू, कैथ लैब, आधुनिक मौर्चरी समेत 731 बेड का आधुनिक सुविधाओं के साथ बनने वाले अस्पताल में 131 बेड आईसीयु के होंगे। दूसरी तरफ साकची में भी 500 बेड का नया अस्पताल बनने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि डिमना स्थित नए एमजीएम अस्पताल परिसर में ही 100 बेड के सीसीयू केयर यूनिट के कार्य की शुरुआत भी कुछ दिनों में हो जाएगी।