पटमदा के इंदाटाड़ा में हरिनाम व बोड़ाम के गुगलुबनी में रामनाम संकीर्तन का आयोजन, पहुंचे श्रद्धालु
Patamda: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड के इंदाटाड़ा गांव में ग्रामीण सोलोआना की ओर से आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन रविवार को आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हरिनाम का श्रवण करते हुए पुण्य कमाया और प्रसाद ग्रहण भी किया। इस संबंध में गांव के कार्तिक महतो ने बताया कि 72 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन सोमवार की सुबह धूलट के साथ होगा। इसमें इचाडीह हरिनाम संप्रदाय, भालूबासा हरिनाम संकीर्तन, घोड़ाटिका संकीर्तन संप्रदाय , कासिया हरिनाम संकीर्तन संप्रदाय, ओड़िया दल संप्रदाय व संकीर्तन संप्रदाय मनमोहक प्रस्तुति दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों को विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है जो रात को आकर्षण का केंद्र बन रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्राम प्रधान शिवानी महतो, वार्ड सदस्य गायत्री सिंह और आरती महतो आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
दूसरी ओर रामनवमी के मौके पर बोड़ाम प्रखंड की मुकरूडीह पंचायत अंतर्गत गुगलुबनी गांव में बजरंगबली की पूजा अर्चना के पश्चात शाम से रामनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने बजरंगबली से क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की।