एसएस प्लस टू हाई स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित
Patamda : एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पटमदा में शनिवार को शुगर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अत्यधिक चीनी सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना था। इसमें बताया गया कि वर्तमान समय में बच्चे चॉकलेट व कोल्ड ड्रिंक आदि का अत्यधिक सेवन कर रहे हैं। जिससे उनमें टाइप-2 डायबिटीज़, मोटापा और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक शुगर बोर्ड का निर्माण भी कराया गया है, जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों में मौजूद शुगर की मात्रा दर्शाई गई है। बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि एक दिन में शरीर को कितनी मात्रा में चीनी की आवश्यकता होती है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस पहल से छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें संतुलित आहार अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। जीव विज्ञान शिक्षिका डॉली डे ने शुगर बोर्ड के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों में शुगर की मात्रा के बारे में चर्चा की तथा उससे होने वाली बीमारियों से अवगत कराया।