डुमरिया में हो समुदाय ने की संजीव सरदार को समर्थन की घोषणा
Ghatshila: पोटका विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत पलसबनी पंचायत के नुदाईडीह ग्राम मे ग्रामीण मुंडा रामचंद्र तियू की अध्यक्षता में हो समुदाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर हो समुदाय के लोगों ने अपने विधायक को चुनने को लेकर विचार विमर्श किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि डुमरिया विधानसभा के विकास और हो समुदाय की विशेष पहचान जैसे विषयों में संरक्षण को लेकर जो भी जनप्रतिनिधि इस पर पहल करेंगे समुदाय के लोगों की ओर से एक मत से उन्हें विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया जायेगा। इन मुद्दों पर वर्तमान विधायक संजीव सरदार को सामूहिक रूप से लोगों ने एक स्वर मे समर्थन देने का निर्णय लिया।
बैठक में अनिल विकास बोदरा, सागेन तियू, सालकु बानरा, शिवशंकर होनहागा, मिचरय बारदा, पिंकी बारदा, प्रीति बोइपाई, सुरा पूर्ति, अर्जुन मेलगांडी, कायरा ओमोंग, अमित जोंकों, सोना हेंब्रम समेत हो समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।