नामांकन कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने से आहत कांग्रेस नेता मृत्युजंय महतो ने कहा मंगल कालिंदी झामुमो प्रत्याशी
मंगल कालिंदी
Patamda: जुगसलाई के निवर्तमान विधायक मगंल कालिंदी ने सोमवार को हजारों कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ जमशेदपुर में नामांकन किया। इस नामांकन कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने की वजह से पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए।
मृत्युंजय महतो
इस संबंध में पटमदा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री स्व घनश्याम महतो के पुत्र मृत्युंजय महतो ने बताया कि पार्टी के किसी भी नेता व कार्यकर्ताओं को मंगल कालिंदी की ओर से आमंत्रण नहीं दिया गया इससे उन लोग आहत हैं। उन्होंने बताया कि मंगल कालिंदी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नहीं बल्कि झामुमो के प्रत्याशी हैं इसलिए कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता उनके लिए जनता से वोट नहीं मांगेंगे बल्कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।
उन्होंने बताया कि पटमदा प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष शिशुलाल महतो, पूर्व अध्यक्ष फूलचांद महतो, छुटुलाल महतो, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, पूर्व अध्यक्ष बलराम महतो, अरूण गोप, जिला महासचिव किशनलाल महतो समेत सभी कांग्रेसी नेता नामांकन कार्यक्रम से दूरी बनाई है।