बेलटांड़ में दुर्गा पूजा के मौके पर बांग्ला जात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन
Patamda: पटमदा के बेलटांड़ चौक स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा की ओर से एकादशी तिथि को आयोजित बांग्ला जात्रा “मां रेखेछी मायने करे, बऊ रेखेछी पाये धरे” का विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर ग्राम प्रधान बृंदावन दास, डॉ. कालीपद दास, डॉ. संजय कुमार महतो, सुभाष कर्मकार, संतोष कुमार सिंह, धनंजय उपाध्याय, उज्ज्वल कांति दास, ललित हांसदा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि बांग्ला जात्रा हमारी झारखंडी संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह न सिर्फ मनोरंजन का साधन बल्कि इससे समाज में काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने सोमवार को झारखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार कर दी गई है जो आगामी दिसंबर महीने से 18 से 50 आयु वर्ग की सभी महिलाओं को मिलने वाली है। इस बात का उपस्थित महिलाओं ने ताली बजाकर स्वागत किया।