बोड़ाम में जेएसएलपीएस की महिला पदाधिकारी व सदस्यों को दी पॉश एक्ट की जानकारी
Patamda : पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशानुसार शनिवार को बोड़ाम प्रखंड सभागार में जेएसएलपीएस की महिला सह पदाधिकारियों के बीच पॉश एक्ट सह लीगल लिट्रेसी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित डालसा के पैनल अधिवक्ता लक्ष्मीरानी बिरुआ ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने भी संबोधित किया और पॉश (प्रोटेक्शन ऑफ सेक्सुअल हैरासमेंट)एक्ट के साथ-साथ डायन प्रथा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पारा लीगल वॉलेंटियर (पीएलवी) द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में अवगत कराया गया एवं विक्टिम कंपनसेशन, स्पॉन्शरशिप, हिट एंड रन तथा विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पीएलवी दिलीप जायसवाल, संजय तिवारी, सुषेण महतो तथा जेएसएलपीएस की महिला सदस्य और पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी निताई चंद्र गोराई ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जेएसएलपीएस के आईपीआरपी प्रदीप कुमार सीट ने किया।