सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य : थाना प्रभारी, पटमदा व बोड़ाम थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
Patamda: पटमदा थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर थाना प्रभारी करमपाल भगत ने कहा कि क्षेत्र में 9 दुर्गा पूजा पंडाल हैं। जिसमें बेलटांड़, पटमदा बाजार, कुलटांड़, लच्छीपुर नामोपाड़ा, लच्छीपुर ऊपर पाड़ा, झुंझका, घोड़ाबांधा व चौरा आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को वोलेंटियर के बैच बनवाने, पार्किंग की व्यवस्था करने आदि सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
अवर निरीक्षक गोपाल कुमार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शांति भंग होने नहीं देना है, अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, पुलिस प्रशासन सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभायेगी।
जिला पार्षद सह शांति समिति के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा ने कहा कि पटमदा में जिस तरह अब तक शांतिपूर्वक तरीके से हर पूजा त्योहार संपन्न होते आया है उसी तरह से इस बार भी शांतिपूर्वक संपन्न कराना है। बैठक में मुख्य रूप से शांति समिति के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, पूजा कमेटी के सदस्य गौरीशंकर महांती, ईशान चंद्र गोप, विजय कुमार मंडल, नीलरतन पाल, मिलन दास, कृष्णपद सिंह, तरणी सिंह व दीपक कुमार दत्त, भवानी दास आदि शामिल थे। दूसरी ओर बोड़ाम थाना परिसर में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।