पटमदा व बोड़ाम के बजरंगबली मंदिरों में गूंजा जय श्री राम का नारा
Patamda: पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित बजरंगबली मंदिरों में रविवार को रामनवमी के मौके पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। यहां महिला-पुरुषों ने बजरंगबली का श्रृंगार करके पूजा -अर्चना किए और हनुमान जी से आशीर्वाद लिया।
यहां खासकर बेलटांड़ स्थित श्री श्री संकट मोचन बजरंगबली मंदिर, लावा रामकृष्ण मंदिर, लावा लालबंध प्राणगोविंद दास आश्रम, कुलटांड़ पंचमुखी हनुमान मंदिर, महावीर अखाड़ा ब्लॉक कॉलोनी मंदिर, बांगुड़दा, चिटाईडीह, बांसगढ़, पटमदा बाजार, बेलडीह, बोड़ाम, आगुईडांगरा, रूपसान, बोंटा, सिसदा व बड़ा सुसनी समेत क्षेत्र के अधिकांश गांवों में लोगों ने हनुमान जी की आराधना की। कई जगहों पर पहली बार बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई। क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने अपने घरों में बजरंगबली के झंडे लगाए। इसलिए बाजारों में झंडों व बांस की खूब बिक्री हुई। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले की तुलना में इस वर्ष रामनवमी के मौके पर अधिक जगहों पर पूजा का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिरों में जय श्री राम के नारे दिनभर गूंजते रहे।