पटमदा में झारखंड वैष्णव बैरागी समिति का सामूहिक उपनयन कार्यक्रम 23 को, तैयारी जोरों पर
Patamda: हर साल की भांति इस साल भी 23 फरवरी को झारखंड वैष्णव बैरागी समिति की ओर से पटमदा के लावा गांव में सामूहिक उपनयन कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समिति के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में समिति के सदस्य उज्ज्वल कांति दास एवं विश्वामित्र दास ने बताया कि सामूहिक उपनयन (जनेऊ) सह सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वैष्णव जन को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी की सुबह 7 बजे कलश यात्रा (जल छाहा), प्रातः 9 बजे सामाजिक कार्यक्रम, सुबह 10 बजे हरिनाम संकीर्तन – महिला संप्रदाय, पूर्वाह्न 11 बजे उपनयन संस्कार, दोपहर 1:30 बजे से प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बृंदावन दास, रामकृष्ण दास, अश्विनी दास, अर्जुन दास, सुभाष दास, उज्ज्वल कांति दास, विश्वामित्र दास, महेश दास, गणेश दास आदि लोग सक्रिय है।