जेएलकेएम ने किया कमलपुर के नए थाना प्रभारी अशोक कुमार का अभिनंदन
Patamda: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की पटमदा प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को कमलपुर के नए थाना प्रभारी अशोक कुमार का झारखंडी अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस दौरान जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मुद्दों पर थाना प्रभारी के साथ चर्चा की। थाना प्रभारी से मांग की गई कि क्षेत्र के गरीब, शोषित और पीड़ित लोगों की समस्याओं का बिना किसी भेदभाव के समाधान करने का प्रयास किया जाए। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।
मौके पर जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो व फणीभूषण महतो, महामंत्री अजित महतो, प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, महासचिव श्याम सुंदर महतो, फुलचांद मुर्मू, साहेब राम महतो, निर्मल महतो, सैकत महतो, दयासागर महतो, प्रवीर महतो, निर्मल महतो, अंकुर महतो, शिव शंकर महतो एवं अर्धेंदु शेखर मांझी आदि उपस्थित थे।