नवोदय की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र चंदन को जेएलकेएम ने किया सम्मानित
Patamda: पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा गांव के छात्र चंदन कुमार महतो को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 (वर्ग 6) में सफलता मिली है। इसकी जानकारी मिलने पर जेएलकेएम पार्टी के पटमदा प्रखंड कमिटी के सदस्यों ने रविवार को उनके घर जाकर चंदन को किताब देकर सम्मानित किया और बधाई दी।
पटमदा प्रखंड कमिटी अध्यक्ष अनिल बास्के ने कहा कि चंदन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर अपने गांव के साथ- साथ पटमदा प्रखंड का नाम रोशन किया है। चंदन से प्रेरणा लेकर कक्षा 5वीं में पढ़ाई कर रहे बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अगले वर्ष फिर ज्यादा से ज्यादा बच्चे पटमदा प्रखंड से सफलता प्राप्त करें, हमलोग सभी बच्चें के साथ है पुरा सहयोग करेगें। मौके पर चंदन के माता भवानी महतो, पिता पवन कुमार महतो, उनके शिक्षक संजीव कुमार महतो, जेएलकेएम पार्टी के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, जिला प्रवक्ता फनी महतो, फूलचांद मुर्मू, प्रदीप महतो, निर्मल महतो, प्रबीर महतो, श्यामा पद महतो, अजय महतो आदि उपस्थित थे।