जमशेदपुर पश्चिम से जेएलकेएम नेता बृंदावन दास ने की कई जगहों पर बैठक
Jamshedpur: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार बृंदावन दास ने रविवार को मानगो क्षेत्र में दौरा करते हुए कई जगहों पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुमरूम बस्ती, खाड़िया बस्ती, आजादनगर व गौड़ बस्ती में लोगों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो जयराम महतो का साथ देने की अपील की। मौके पर बृंदावन दास ने कहा कि झारखंड की उम्मीद हैं युवा नेता जयराम महतो। दास ने कहा कि जयराम महतो राज्य के शोषित, वंचित, पीड़ित वर्ग के लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने अपने कामों की बदौलत कम समय में ही पूरे राज्य में लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कैंची छाप पर जो भी प्रत्याशी बनेंगे आप लोगों को उनका साथ देना होगा तभी राज्य में बेरोजगारों को रोजगार और खासकर राज्य के अंदर आदिवासी मूलवासी समुदाय के लोगों के जमीनों की जो लूटपाट हो रही है उसे बंद किया जा सकेगा।
मौके पर मुख्य रूप से पार्वती दास, अनीता मुखर्जी, गूंदी तिर्की, रानी केरकेट्टा, पूजा घोष, अर्चना घोष, ज्योति शर्मा, गायत्री शर्मा, कल्याणी देवी और गुनु गोराई आदि मौजूद थे।