मंगल कालिंदी के समर्थन में झामुमो नेता पिंटू दत्ता कर रहे कड़ी मेहनत, बेहतर परिणाम की उम्मीद
Jamshedpur : जुगसलाई से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में पूर्व जिला पार्षद सह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता के द्वारा कड़ी मेहनत करने से कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। वर्षों बाद जमशेदपुर प्रखंड के 8 पंचायत क्षेत्र में मंगल कालिंदी व पिंटू दत्ता के एक साथ प्रचार अभियान चलाने से विरोधी दलों की परेशानी बढ़ गई है। कल तक दोनों नेताओं के बीच दूरी होने से अन्य उम्मीदवारों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि इससे उस क्षेत्र के झामुमो के परंपरागत वोटरों को एकजुट रखने में मदद मिलेगी वहीं अन्य क्षेत्रों में भी इसका सकारात्मक संदेश जाएगा।
शनिवार को विधायक मंगल कालिंदी ने रुपाई डांगा, तुरियाबेड़ा, पोखारी, केंदडीह, बेताकोचा, खड़ियाडीह, डेमकाडीह में पिंटू दत्ता, सुबोध गौड़, महेश गौड़, अर्जुन सोरेन, रूस धीवर, सुनील हेंब्रम, बिरेन सिंह, नगेन सोरेन, चिका सिंह, मिनती टुडू, रामकुमार सोरेन, गंगाराम सोरेन, बुद्धेश्वर कुंडू, शरत महतो, प्रधान महतो, दीपक रंजीत, मंगल मुर्मू, विपिन मुर्मू व लालमोहन बास्के आदि के साथ बैठक करते हुए तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य में फिर एक बार हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है ताकि राज्य के आदिवासी मूलवासी समुदाय के लोगों का बेहतर विकास व शहीदों के सपनों का झारखंड बनाया जा सके। रविवार को पिंटू दत्ता व रूस धीवर के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों बाइकों की रैली निकाली गई और 6 पंचायतों में घूम घूम कर लोगों से वोट मांगे गए।