भागाबांदी में हरिनाम संकीर्तन के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
Dumaria: पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भागाबांदी में रविवार को हरिनाम संकीर्तन के लिए कलश स्थापना की गई। कमेटी की ओर से निकाली गई कलश यात्रा में दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण शामिल हुए। रविवार को अधिवास अनुष्ठान विधि-विधान के साथ पंडित अनंत कवि द्वारा कराया गया। ग्रामीण नरेंद्र महतो को पहल पर सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार की अहले सुबह शुभ नाम आरंभ किया जायेगा। बुधवार को दधि उत्सव का आयोजन होगा। संकीर्तन का श्रवण करने के लिए दूरदराज से भक्त पहुंचेंगे। बंगाल व स्थानीय संप्रदाय द्वारा अखंड हरिनाम का जाप किया जायेगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से नरेंद्र महतो, रघुनाथ महतो, नवकुमार साव, मिहिर कांत साव, योगेंद्र कुंवर, उमा चौधरी , जयंती भकत, सोमा साव, पानपती महतो, चुमकी महतो, पंडित अनंत कवि, अधिकारी सोना दास व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।